Visitors have accessed this post 623 times.
सिकंदराराऊ : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में सोमवार को राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बहनों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया तथा ज्योति जैन, शशि बाला , सीता , अंजलि वैश्य, शिल्पा माहेश्वरी, अंशु, रश्मि माहेश्वरी , गौराशी, आयुषी सागर, राधा गुप्ता, रेखा , पिंकी , ऊदल सिंह चौहान, सुमन मल्होत्रा, सुधा , ममता , नेहा, जागृति एवं सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य ने निर्णायक मंडल की भूमिका में रहते हुए बाल वर्ग में कक्षा 6 की बहन आकांक्षा को प्रथम स्थान, कक्षा 7 की बहन तान्या माहेश्वरी को द्वितीय स्थान, कक्षा 6 की बहन कशिश को तृतीय स्थान व किशोर वर्ग में 10 की समीक्षा जैन व भूमि को प्रथम स्थान कक्षा नवम की बहन रान्या को प्रथम स्थान, नवम की बहन सृष्टि को द्वितीय स्थान, कक्षा 9 की बहन भावना को तृतीय स्थान प्रदान करते हुए रक्षाबंधन को स्नेह और सौहार्द से मनाने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर 65 बहनों ने प्रतिभाग किया तथा समस्त आचार्य उपस्थित रहे।
यह भी देखें :-