Visitors have accessed this post 225 times.
सिकन्दराराऊ : हिंदी प्रोत्साहन द्वारा 17 सितंबर शनिवार की शाम 7:30 से एक कवि सम्मेलन व हिंदी पर विचार गोष्ठी का आयोजन कासगंज रोड स्थित ममता फार्म हाउस में आयोजित की जाएगी। गोष्ठी का शुभारंभ व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय द्वारा किया जाएगा तथा गोष्ठी की अध्यक्षता राजकमल पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक राजकुमार सिंह राठौर द्वारा की जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित ने कहा कि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी व उद्योगपति उदय पुंढीर द्वारा किया जाएगा। वहीं कवि सम्मेलन की अध्यक्षता नगर के वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र मोहन सक्सैना द्वारा की जाएगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में गिरजा शंकर शर्मा , देवेंद्र राघव व नीरज वैश्य होंगे।
कवि सम्मेलन में कैलाशआदमी भोपाल जय सिंह आर्य जय , श्रीमती सरिता गर्ग सरि,यशदीप कौशिक, अभिनंदन गुप्ता, विनोद पाण्डे, सत्यपाल सत्यम् , रमाशंकर पाण्डेय, सौरभ कांत शर्मा, बलराम सरस, श्रीमती सीमा पुण्ढीर, श्रीमती स्नेहा शर्मा, कु उन्नति भारद्धाज आदि कवि काव्यपाठ करेंगे।
देवेन्द्र दीक्षित शूल ने समस्त काव्य प्रेमियों से समय से पधारने का अनुरोध किया है।
यह भी देखें :-