Visitors have accessed this post 291 times.

पुरदिलनगर : कस्बे में चैहल्लम के मौके पर कमेटी अध्यक्ष हाजी अय्यूव के नेतृत्व में ताजिया का जलूस निकाला गया। ताजिया का जलूस वडी वक्खल से शुरू होकर अपने निर्धारित मार्ग से होता हुआ करवला पहुंचा जहॉ पर जलूस का समापन हुआ।जलूस में उपजिलाधिकारी वेद सिंह चौहान,क्षेत्राधिकारी बृह्म सिंह ,कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह , क्राइम इंस्पेक्टर सुरेश वाबू व चौकी प्रभारी रामनरेश सिंह मय पीएसी बल एवं अपने अधीनस्तों के साथ सुरक्षा की द्रष्टी से मौजूद रहे। जलूस शान्ती पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ
जलूस मे हाजी गुलाम अहमद,समीद खॉ,वदले मुनीर,आशिक अली,वकील अहमद,नजर मौहम्मद, इरशाद अली,मुकीर खॉ,आलेनवी,वली हुसैन, जाहिर अली,हाजी मुन्ने आदि लोग मौजूद रहे।

vinay