Visitors have accessed this post 318 times.
सिकंदराराऊ : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ की ओर से 2 अक्टूबर को आयुष्मान भारत अभियान के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए कैंप आयोजित किए जाएंगे । गाँव टटी डंडिया, लिहा एवं रामपुर नगला चटोल में पंचायत घरों पर किया जाएगा ।
इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ डॉ आर के वर्मा द्वारा बताया गया कि आयुष्मान भारत योजना जनमानस के लिए बहुत अधिक लाभदायक है तथा प्रधानमंत्री के प्राथमिक कार्यक्रमों में विशेष स्थान रखती है। सभी लाभार्थी गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए उक्त स्थानों पर आवश्यक रूप से पहुंचें तथा अपना गोल्डन कार्ड बनवाएं। इस गोल्डन कार्ड से अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का इलाज निशुल्क कराया जा सकता है।