Visitors have accessed this post 292 times.

सिकंदराराऊ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ताओं द्वारा नगर के अमोल चंद्र पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्र छात्राओं को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय , एबीवीपी नगर अध्यक्ष इंद्रदेव पालीवाल , एबीवीपी नगर उपाध्यक्ष शिल्पी माहेश्वरी , कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य सुबोध कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
मुख्य अतिथि विपिन वार्ष्णेय ने कहा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होने चाहिए। इससे मेधावी छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ता है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक ऐसा छात्र संगठन है , जब भी देश में समस्याएं आईं जैसे बांग्लादेशी घुसपैठ और जेएनयू में देश विरोधी नारे लगने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगे आया। विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है। स्थापना काल से ही संगठन ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने छात्र-हित से लेकर भारत के व्यापक हित से सम्बद्ध समस्याओं की ओर बार-बार ध्यान दिलाया है।
तहसील संयोजक देव वार्ष्णेय ने कहा कि एक खंडित राष्ट्र को नए सिरे से तैयार करने के ध्येय के साथ ही अभाविप ने कदम बढ़ाया। अभाविप ने तीन प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से प्रयत्न प्रारंभ किया- रचनात्मक, आंदोलनात्मक और प्रतिनिधित्वात्मक। इन्हीं तीन प्रकार की गतिविधियों को आधार बनाकर अभाविप ने अपनी सैद्धांतिक भूमिका अपनाई थी। शैक्षिक-परिवार की बात करते समय छात्रों, अध्यापकों और शिक्षाविदों को एक साथ जोडने की संगठन की पहल भी इस यात्रा में निर्णायक सिद्ध हुई।
कार्यक्रम में उपस्थित अखिल वार्ष्णेय , माधव वार्ष्णेय , पीयूष शर्मा , राजीव वार्ष्णेय , अथर्व वार्ष्णेय, सौरभ शर्मा , यामिनी वार्ष्णेय , सौम्या कौशिक , शान ए आलम , स्नेहा वार्ष्णेय, भूमि वार्ष्णेय, अमित चौहान , शिवम उपाध्याय , वीरेश्वर सिंह , ऋतु शर्मा , शैलेंद्र वार्ष्णेय एवं समस्त अध्यापकगण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

vinay

यह भी देखें :-