Visitors have accessed this post 145 times.

बिधनू :  अंतर्गत पहाड़पुर के दूध मंडी के पास के लगभग 50 ग्रीन बेल्ट के पेड़ों को मिट्टी खनन माफियाओं ने काट डाला ऐसा आरोप लगाते हुए पार्षद मेनका सेंगर ने शिकायत दर्ज कराई है मेनका सेंगर ने बताया दूध मंडी के पास हाईटेंशन लाइन के नीचे नगर निगम की ग्रीन बेल्ट है जिसमें कि कई पेड़ लगे हुए हैं कल रात को कुछ खान माफियाओं के द्वारा के पेड़ों को काट दिया गया है जबकि पुलिस या कह रही है यह पेड़ मेट्रो वालों ने काटे हैं मेनका का कहना है कि ग्रीन बेल्ट के बगल में प्रदीप मिश्रा का मकान है रास्ते के लिए उन्होंने पहले 10 पेड़ काटे थे पर अब इतने पेड़ों को काटा गया है राहगीर यहां पर धूप से बचने के लिए रुकते थे अगर मेट्रो के कार्य हेतु यह पेड़ काटे हैं तो नगर निगम की एनओसी कहां है अगर नगर निगम के एनओसी है और मेट्रो के कार्य के लिए ही पेड़ काटे गए तो रात में चोरों की तरह पहले क्यों काटे गए उन्होंने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत कानपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक थानाध्यक्ष बिधनु सेन चौकी इंचार्ज से की है क्षेत्र में मिट्टी खनन का काम जोर-शोर से होता है पर पुलिस के द्वारा कहीं भी ध्यान नहीं दिया जा रहा |

INPUT- ABHAY THAKUR 

यह भी देखें :-