Visitors have accessed this post 210 times.

सिकन्दराराऊ : स्थानीय रेलवे रोड स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में दीपावली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया ।जिसकी अध्यक्षता भाजपा की जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेविका सुशीला देवी चौहान ने की तथा संचालन विद्यलय के प्रबन्धक देवेश सिसोदिया ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे व्यपारमण्डल के वरिष्ठ नेता विपिन वार्ष्णेय ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके व माल्यार्पण करके किया।
समारोह में निबन्ध प्रतियोगिता, दीप प्रतियोगिता तथा गायन प्रतियोगिता की विजयी छात्र छात्राओं को प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि विपिन वार्ष्णेय ने कहा कि प्रतियोगिताओं से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है।
अध्यक्षता कर रहीं श्रीमती सुशीला देवी चौहान ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों को कुछ कर दिखाने की प्रेरणा मिलती है। यही प्रेरणा आगे चल कर बच्चों का भविष्य निर्माण करती है।
गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुमारी अम्बिका, द्वितीय पर निकेता तथा तृतीय स्थान पर सोनिया ने बाजी मारी वही दीप सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुमारी पूनम, द्वितीय स्थान पर रागिनी तथा तृतीय स्थान पर अनन्या ने बाजी मारी तो वहीं निबन्ध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रवाली ने प्रथम,अम्बिका ने द्वितीय तथा प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सीनियर वर्ग में शिवानी ,निकेता व पूनम ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राइमरी वर्ग मे नन्दिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।सभी विजेताओं को सम्मान पत्र व अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया गया।
निर्णायक मंडल में श्रीमती साधना माहेश्वरी, प्रियंका सिंह, करिश्मा तोमर रहीं।
कार्क्रम में मुख्य रूप से उदय वीर सिंह यादव,टोड़ी सिंह गौतम, रिंकू, ज्ञानी, रघुवीर, संजीव, शुभाष , अजय, नेहा, अंजली, प्रीति, कमलेश, सीमा आदि लोग मौजूद थे।

vinay

यह भी देखें :-