Visitors have accessed this post 333 times.

14 वा मंडलीय युवा समारोह 2022 जिसका आयोजन 5 नवंबर से 7 नवंबर तक चला जिसमें हाथरस कासगंज अलीगढ़ एटा जिला के छात्रों ने खेल में प्रतिभाग किया जिसमें सभी प्रकार की दौड़े गोला फेक भाला फेंक तश्तरी फेंक ऊंची कूद नीचे कूद आदि खेल मैं प्रतिभाग किया छात्र एवं छात्राओं ने तथा एनसीसी एवं स्काउट ने भी अपनी भूमिका निभाई जिसमें स्काउट ने मार्च पास्ट किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गौरव दयाल जी जेडी सर डीआईस मैम बांग्ला के के प्रधानाचार्य जी डॉ राजेश कुमार स्काउट के डी.ओ.सी.सर धीरेंद्र प्रताप सिंह तथा सभी जिलों के खेल के शिक्षक पीटीआई एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे जिसमें स्काउट विमल कुमार, विनीत कुमार, विवेक कुमार, अरुण कुमार, प्रमोद यादव , भूरा खान ,पंकज कुमार ,मोनू कुमार , शिवम कुमार वचन कुमार, दिव्यांश आदि स्काउट उपस्थित रहे |

INPUT- DEV PRAKASH

यह भी देखें :-