Visitors have accessed this post 321 times.

सिकंदराराऊ : सर्वधर्म समभाव में विश्वास रखने वाले टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में गुरु नानक जयंती का पर्व बड़े उत्साह के साथ बोले सो निहाल सत श्री अकाल वाहेगुरु जी दा खालसा वाहेगुरु जी दी फतेह के गुंजायमान स्वरों के बीच मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने शबद पाठ एवं भजन प्रस्तुत कर गुरु नानक की महिमा का वर्णन किया।
प्रधानाचार्य रंजना कुमार ने गुरु महिमा का वर्णन करते हुए गुरु नानक जी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा को 16 कलाओं में से युक्त चंद्रमा की भांति गुरु नानक जी ने जो संदेश दिया वह अविस्मरणीय है।
प्रबंधक किशन वीर सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं देते हुए उनके आदर्शों का अनुसरण करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर ब्रजेश शर्मा , गीता तनेजा, संध्या जादों ने अपने विचार प्रकट किए।

vinay

यह भी देखें :-