Visitors have accessed this post 484 times.
एसबीएस यूनियन पब्लिक स्कूल नानऊ रोड सासनी मे भारतिय जीवन बीमा निगम द्वारा टॉपर्स स्टूडेंट्स का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम की सुरवात स्वरसती माँ की प्रतिमा के सामने डीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विवेक कुमार पाण्डेय विष्टय शाखा प्रबन्धक हाथरस,अवदेश कुमार सहायक शाखा प्रबंधक व ज्ञानेन्द्र कुशवाहा मुख्य बीमा सलाहकार ,डॉ विकाश सिंह व स्कूल स्टाफ मौजूद रहे ।उदभव वार्ष्णेय,गोपी अग्रवाल,युवराज वार्ष्णेय,आयुष वार्ष्णेय,आन्या शर्मा ,पीहू शर्मा,सृष्टि वार्ष्णेय,सरिया खान,निहाल कुमार और तनिष्क सिंह को उनकी कक्षा में उत्कृष्ट परिणाम के लिए सम्माननित किया गया।डॉ विकाश सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
INPUT- DEV PRAKASH
यह भी देखें :-