Visitors have accessed this post 676 times.

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एलजेसीसी के तत्वाधान में शनिवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ,जहां भारी संख्या में LJCC परिवार के सदस्यों ने ब्लड डोनेट किया , जिसके बाद लोगों को सर्टिफिकेट भी दिए गए , इस दौरान समाजसेवी शबाब हाशिम ने ब्लड डोनेट करके इस शिविर का आरंभ किया , जहां उन्होंने लोगों से रक्तदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की, जहां ब्लड डोनेशन कैंप के दौरान एंबुलेंस सेवा का भी शुभांरभ किया गया , मरीजों की बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एलजेसीसी की ओर से मध्यप्रदेश के हॉस्पिटलस को एंबुलेंस की सौगात दी गई , जिसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया , इस दौरान LJCC परिवार के लोगों का भारी हुजूम दिखाई दिया , जहां अनुराग बंसल, आरती बंसल, बाबूलाल गुप्ता, अजय चौहान, ईश्वर प्रसाद ने रक्तदान किया और लोंगों को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।आपको बता दें एलजेसीसी की ओर से मध्यप्रदेश के तमाम हॉस्टिल्स को ऐसे ही एंबुलेंस की सौगात दी जा रही है और लगातार ऐसे ही रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं , वहीं LJCC निरंतर प्रयासरत रहता है कि हर व्यक्ति स्वस्थ रहे ।