Visitors have accessed this post 520 times.
निराश्रय और ठंड का सितम: तापमान के आंकड़े सुनते ही कंपकंपी छूट जाए, मौसम का हाल देख जहां लोग घरों की तरफ दौड़ते दिखाई दें, ऐसी ठंड में आश्रय, भोजन की तलाश में घूम रहे निरीह गोवंश को जब आग दिखाई दी तो भूख की बेपरवाही को हवा में विलय कर तापने लग गया स्थानीय आगरा बाईपास मार्ग का यह मामला है जहां 1 गोवंश सुबह के वक्त कड़कड़ाती ठंड में आपको देखकर वहां पहुंचा और ताप ने लग गया |
![]()
यह भी देखें :-









