Visitors have accessed this post 312 times.

सासनी (हाथरस) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा वर्ष भर में 6 उत्सव मनाए जाते हैं उनमें से सर्व समाज को समर्पित एक उत्सव मकर संक्रांति का उत्सव है जोकि सासनी में सेवा भारती द्वारा धूमधाम से मनाया गया ।

भारत माता पूजन, हवन,, हनुमान चालीसा  खिचड़ी कार्यक्रम
सनातन धर्म की जय हो। सनातन संस्कृति की जय हो। भारत माता की जय हो। जय श्री राम। जय श्री कृष्णा।

आज धर्म जागरण समन्वय के तत्वावधान में गाँव जलालपुर खंड सासनी जिला हाथरस में भारत माता पूजन एवं मकर संक्रांति के पावन पर्व पर हवनयज्ञ हनुमान चालीसा, खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम सभी ग्रामीणों के सहयोग से रहा धर्म जागरण समन्वय जिला विद्यार्थी प्रमुख श्रीमान प्रवीण जी , सासनी खंड के पालक श्रीमान कृष्ण गोपाल जी, खंड कार्यवाह सुखवीर जी, दिनेश जी मंडल कार्यवाह, खंड संपर्क प्रमुख रविकांत जी, जिला सह संयोजक रवि चौधरी, जिला के खंड संयोजक रामबाबू जी ग्राम
संयोजक मनोज जी ने कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मकर संक्रान्ति पर्व के बारे में कृष्ण गोपाल जी भाई साहब का मार्गदर्शन रहा
जिसमें अजीत जी सह संयोजक राजेश कुमार सहसंयोजक व धर्म रक्षा समिति के सदस्य शोभित अजीत जी,प्रभातजी, शिवम जी, निशांत जी, स्वाति जी,सोनू जी, प्रिया जी, शिवानीजी पुष्पा देवी 47 संख्या उपस्थित रही

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हाथरससेवा भारती सासनी

जय श्री राम
आत्मीय स्वयंसेवक बंधुओ /सेवा भारती के बन्धुओं को सादर अभिवादन 🙏

ईश्वर की कृपा से आप सभी स्वस्थ व आनंद पूर्वक होंगे ही|
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा वर्ष में ६ उत्सव मनाए जाते हैं उन्हीं में से एक सर्व समाज को समरसता का भाव सिखाने वाला मकर संक्रान्ति उत्सव अपनी सेवा भारती सासनी द्वारा मंडी समिति सासनी में * दिनांक १४/०१/२०२३ दिन शनिवार शाम 4 बजे* मनाने का निश्चय हुआ है।

*द्वितीय कार्यक्रम
दिनांक 15/01/2023 दिन रविवार प्रातः 11:3० बजे इगलास रोड मंदिर पर रहेगा ।
सभी स्वयंसेवक /सेवा भारती के बन्धु समय पर उपस्थित रहें, शेष शुभ |
आपका
पंकज पाठक
महामंत्री सेवा भारती
सासनी -हाथरस

INPUT – DEV PRAKASH