Visitors have accessed this post 456 times.
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में बॉलीवुड एक्टर व समाजसेवी शबाब हाशिम ने बेटी मायरा के जन्मदिन के मौके पर गरीबों में कंबल बांटे और गर्म कपड़े वितरित किए , बेटी मायरा के 8वें जन्मदिन पर शहर के अलग अलग इलाकों में कंबल बांटे गए , इसके अलावा बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज ने भी मायरा को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दी, बता दें कि मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट हर साल मायरा के जन्मदिन पर गरीबों में कंबल बांटने का काम करती है , इसके अलावा मायरा फाउंडेशन लगातार गरीबों और जरुरतमंदों के लिए काम कर रही है ।