Visitors have accessed this post 338 times.

हाथरस : ठाकुर मलखान सिंह सेवा समिति ने अलीगढ़ केसरी ठाकुर मलखान सिंह जी की पुण्यतिथि पर समिति कार्यालय कैलोरा पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ सभी पदाधिकारियों ने क्रमबद्ध तरीके से ठाकुर मलखान सिंह जी की प्रतिमा को माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी l इसी क्रम में ठाकुर मलखान सिंह सेवा समिति से अध्यक्ष ठाकुर रामवीर सिंह ने समिति पदाधिकारी मक्खन सिंह , सुरेंद्र सिंह ,सोनपाल सिंह , सुभाष सिंह , मलखान सिंह, धीरेंद्र सिंह, योगेंद्र प्रताप सिंह ग्राम प्रधान केलौरा ,कृष्ण बघेल के साथ गरीब व असहाय जनों को कंबल वितरित किए व जिला अलीगढ़ से समिति के जिला अध्यक्ष राज शेखर ने भी उनके क्षेत्र में ठाकुर मलखान सिंह जी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी l समिति अध्यक्ष ठाकुर रामवीर सिंह ने अलीगढ़ केसरी ठाकुर मलखान सिंह जी के जीवन में हुए उतार-चढ़ाव व उनकी समाज सेवा के बारे में वहां मौजूद सभी लोगों को बताया l और वहां मौजूद ग्राम प्रधान कैलोरा किशन सिंह बघेल जी ने समिति की सदस्यता ग्रहण की और समिति के कार्यों को सराहा और भविष्य में समिति के कार्य में हर तरह की संभव मदद करेंगे ।