Visitors have accessed this post 334 times.

सविता,सैन,नंद समाज द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर (पूर्व मुख्यमंत्री बिहार) की 99वीं जयंती कार्यक्रम का भव्य आयोजन ए.एम.यू. रोड, टेलीफोन एक्सचेंज के पास पुलिस कंट्रोल रूम के सामने उनकी प्रतिमा के सम्मुख किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्पूरी ठाकुर मूर्ति संस्थापक सदस्य 99वर्षीय रेवती प्रसाद ने तथा कुशल संचालन दिनेश कुमार राजौरिया, व हर्षित प्रधान छर्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक रामखिलाडी सविता, मास्टर हरी किशन ने कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण करते हुए उनके जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला।कर्पूरी जी का जन्म बिहार प्रांत के समस्तीपुर जनपद के पिछोतिया गांव में अत्यंत गरीब परिवार में हुआ था।कर्पूरी जी सामंतशाही व्यवस्था में आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ते हुए अति पिछड़ों, दलितों, शोषितों, वंचितों, किसानों के हितार्थ काम करते हुए दो बार बिहार के मुख्यमंत्री, व एक बार उपमुख्यमंत्री बने। कर्पूरी ठाकुर ने अति पिछड़ों के सामाजिक, आर्थिक,राजनैतिक खालीपन को दूर करने के लिए सर्वप्रथम 27% आरक्षण को लागू किया।जननायक कर्पूरी ठाकुर भारतीय स्वतंत्रता आंदोलनों में कई बार जेल गए। कर्पूरी ठाकुर जन जन के प्रिय होने व राष्ट्र सेवा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान देने के कारण जननायक की उपाधि से पहचाने जाते हैं। अत्यंत सादगी का जीवन जीने, ईमानदारी व राष्ट्रसेवा भावना, गरीबों के सच्चे हितैषी, स्वतंत्रता सेनानी होने के नाते उनके जीवन मूल्यों की आज की सामाजिक व राजनैतिक व्यवस्था में अत्यंत आवश्यकता है। अब तक की सरकारों ने उनके कार्यों व सेवा भाव को सम्मान नहीं दिया। वक्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान देने के लिए समस्त सामाजिक बंधुओं के साथ एक स्वर में भारत सरकार से मांग की। अति पिछड़ों को उनके अधिकारों के हितार्थ समर्पित दृष्टिकोण अपनाने की भी मांग सविता सैन नंद समाज ने कार्यक्रम में की।जनगणना व जातीय सर्वेक्षण के आधार पर आरक्षण व्यवस्था के लिए महामहिम राष्ट्रपति, व महामहिम राज्यपाल महोदय उ.प्र.सरकार को संबोधित ज्ञापन अति पिछड़ा अधिकार मंच ने एसीएम द्वितीय को दिया। कार्यक्रम में सभी राजनैतिक दलों के सम्मानित विधायक व कार्यकर्ता सम्मलित हुए। इस अवसर पर कुंवर नगर कॉलोनी, धनीपुर मंडी से क्वार्शी रोड़ , रामघाट रोड़ होते हुए एक बाइक रैली का आयोजन भी सविता बंधुओं द्वारा किया गया।कार्यक्रम में समाजसेवी अशर्फीलाल, सुधीर बाबू आर्य, रोहतास कुमार नंद, चंद्रबोस निराला, देवी सिंह रुहेला, राकेश वर्मा एडीओ, रामपाल सिंह, सूरजपाल राना, हरीश कुमार, रामप्रकाश वर्मा, डॉक्टर शेरपाल सिंह सविता, वीरेंद्र सिंह सविता पार्षद, सोनू सविता, दिनेश कुमार फौजी, कल्याण सिंह फौजी, महेश कुमार वर्मा, शैलेश प्रधान, सुमित कुमार उर्फ गुन्नू जी, सुनील कुमार आर्य ब्लॉक अध्यक्ष गंगीरी (प्रधान संघ), सुरेश बाबू संभरिया, रामभरोसे प्रधान, अखिलेश राजौरिया, सोनू सिंह, सत्ता भैया, अरविंद कुमार, सुभाष चन्द्र, राजेश कुमार, डॉक्टर कैलाश चंद्र, अजय कुमार नंद, जवाहर लाल बघेल, चौधरी महेंद्र सिंह पूर्व एमएलए, कोल विधायक अनिल पाराशर, डॉक्टर रक्षपाल सिंह सहित सैकड़ों, हिंदू व मुस्लिम भाइयों ने प्रतिभाग किया।

INPUT-DEV PRAKASH