Visitors have accessed this post 475 times.
हसायन : संकट मोचन मंदिर अडोली पर बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर संकट मोचन हनुमान एवं रामलाल प्राकट्योत्सव समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष 26 जनवरी से 29 जनवरी तक मनाया जाएगा 26 जनवरी को हनुमान मंदिर हसायन से 121 कलशौ के साथ कन्याएं संकट मोचन मंदिर तक भव्य झांकी एवं बैंड के साथ जाएंगी 27 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक प्रतिदिन पंच कुंडी महायज्ञ का आयोजन मुख्य आचार्य भरत रंजन के द्वारा किया जाएगा 27 जनवरी को 12:00 से 4:00 बजे तक शंकर पार्वती जी का विवाह का आयोजन होगा जिस के मुख्य अचार्य अरुण पचौरी अलीगढ़ होंगे 28 तारीख को यज्ञ के बाद 12 बजे से 4:00 बजे तक संगीत मय सुंदरकांड का पाठ होगा जिस के मुख्य आचार्य अरुण पचौरी ही होंगे 29 तारीख को प्रातः पूर्णाहुति होगी एवं प्रसादी का कार्यक्रम होगा सभी क्षेत्र भक्तों से अनुरोध है धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक उपस्थित होकर पुण्य के भागी बने कार्यक्रम के मुख्य संयोजक आर पी शर्मा एवं डॉ श्यामदास दीक्षित l
![]()









