Visitors have accessed this post 225 times.

सिकंदराराऊ : रेलवे मार्ग पर स्थित सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नूतन भवन का उद्घाटन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ नूतन भवन का फीता काटकर एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन करके किया गया । गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या के अवसर पर भैया बहनों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए । भैया बहनों के द्वारा धरती सुनहरी अंबर नीला, मेरा मुल्क मेरा देश, झांसी की रानी, हम बच्चे हिंदुस्तान के, सैनिक गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगंतुक महानुभावों को मंत्रमुग्ध किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकाश चंद्र, उपाध्यक्ष विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान , विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र सिंह राणा विधायक , होडिल सिंह प्रदेश निरीक्षक , भूपेंद्र सिंह सहप्रदेश शिक्षक, कार्यक्रम अध्यक्ष भगवान दास गुप्ता ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प पुष्पार्चन किया गया ।
मुख्य अतिथि ने कहा विद्या भारती जन जन तक राष्ट्रीय चेतना कार्य करती है । विद्या भारती के विद्यालयों के द्वारा भैया बहनों को राष्ट्र के लिए समर्पित एवं समाज को संस्कारित करने का कार्य करती हैं । छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित हैं, हमारा राष्ट्र सर्वोपरि रहे ।
पूर्व छात्र डॉ अक्षत माहेश्वरी सरस्वती शिशु मंदिर रेलवे रोड सिकंदराराऊ से 2007 में पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण की । तत्पश्चात बरेली मानस स्थली से इंटरमीडिएट के परीक्षा उत्तीर्ण कर ऐम्स ऋषिकेश से एम बी बी एस कर वर्तमान में एम्स ऋषिकेश में एम सी एच में डॉक्टरेट कर रहे हैं । मेधावी छात्र अक्षत माहेश्वरी को सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के परिवार के द्वारा छात्र के माता-पिता संदीप माहेश्वरी एवं श्रीमती तथा भैया अक्षत काकाड़ी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि गोविंद विभाग प्रचारक , मुनेंद्र कुमार जिला प्रचारक, तुलसीदास तहसील प्रचारक, प्रबंधक विनोद कुमार गुप्ता, नीरज कुमार वैश्य, प्रवीण कुमार वार्ष्णेय, संदीप कुमार महेश्वरी, गिरीश पाल सिंह प्रधानाचार्य ,नरेंद्र सिंह जादौन आचार्य शिवदत्त उपाध्याय ,नीरज अग्रवाल, राजेंद्र मोहन सक्सेना, मीरा माहेश्वरी आरती त्रिवेदी, अंजलि वैष्य,सुशीला चौहान , कमलेश कुमार शर्मा ,सेकेट्री सिंह यादव आदि गणमान्य बंधु तथा समस्त भैया बहन उपस्थित रहे ।

vinay

यह भी देखें :-