Visitors have accessed this post 129 times.

सिकंदराराऊ : गुरुवार को नगरपालिका क्रीड़ा स्थल मिनी स्टेडियम में पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान एवं पूर्व चेयरमैन प्रति इकराम कुरैशी द्वारा ऑल इंडिया T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया गया ।उद्घाटन मैच बिहार तथा मथुरा की टीम के बीच खेला गया। जिसमें मथुरा की टीम ने 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। आयोजन कमेटी के पंकज पचौरी समी अख्तर कुरैशी राजा कुरैशी एवं जीशान कुरैशी ने अतिथियों का फूल माला तथा शाल पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट करके भव्य स्वागत किया गया।
पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान कहा कि खेलों का जीवन में एक विशिष्ट स्थान होता है। जिस तरह से खाना-पीना और पहनना जीवन के लिए अनिवार्य होता है। उसी तरह से जीवन को सुखमय बनाने के लिए खेलना जरूरी होता है।
पूर्व चेयरमैन पति इकराम कुरैशी के द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में क्रिकेट एक लोकप्रिय खेल बन चुका है। क्रिकेट की लोकप्रियता इतनी अधिक है कि इस खेल को देखने के लिए दर्शकों की जितनी भीड़ को स्टेडियम में देखा जाता है। अन्य खेलों में इतनी भीड़ नहीं होती है। गली-मोहल्लों में भी छोटे बच्चों को क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है।
मीडिया प्रभारी फैजान भारती ने बताया कि बिहार क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया 20 ओवर में 9 विकेट पर 154 रन बनाए। जिसमें शिवम ने 39 तथा सोनू ने 26 रन का योगदान दिया, वहीं मथुरा द्वारा दिए गए अतिरिक्त 40 रनों का सर्वाधिक योगदान रहा । राहुल ने 4 विकेट लिए और बिहार के 3 खिलाड़ी रन आउट हुए। मथुरा की टीम ने आठ विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल करके 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। जिसमें अंकित ने 29,मानसिंह ने 24 ,प्रमोद ने 23,राहुल ने 21 और युवराज ने 23 रन बनाए। ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले राहुल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से सुल्तान कुरैशी, नवेद अल्ला नूर कुरैशी सभासद, बबलू अंसारी सभासद, फहीम अंसारी सभासद, इमरान मलिक सभासद, सगीर कुरैशी सभासद, जमील खान, कैफ अंसारी, इकरार मास्टर, शौबी भाईआलू वाले, खालिद कुरैशी, फरमान जुनैद कुरैशी, बिलाल कुरैशी , सलमान मलिक, सलीम अंसारी, सद्दाम हुसैन, उमेर बैग, राकेश यादव, बंटू यादव, राजेंद्र कुमार मामा, राजू अंसारी चूड़ी वाले, शाहिद आढती, राहुल यादव, हाजी तारीक, जीशान, इकराम, तारिक कुरैशी, शाहिद अंसारी आदि लोग मौजूद थे।

vinay

यह भी देखें :-