Visitors have accessed this post 576 times.
सिकंदराराऊ : दि कलेक्ट्रेट बार एसोशिएसन जिला हाथरस के अध्यक्ष पद पर चौथी बार विजयी होने के उपरांत प्रथम बार सिकंदराराऊ आगमन पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेम सिंह यादव का ईदगाह रोड जगदीश गौतम की आरा मशीन पर फूल माला से लादकर एवं मिष्ठान वितरण कर जोशीला स्वागत किया गया ।
प्रेम सिंह यादव ने स्वागत समारोह में कहा कि मेरे घर के दरवाजे गरीब, मजदूर ,अल्पसंख्यक व मजलूमों के लिए हमेशा खुले हुए हैं।
स्वागत करने वालों में चिरंजीलाल नेताजी, रवि यादव, राकेश यादव उर्फ डीडीआर , जगदीश गौतम , गुड्डू गौतम, सोनू गौतम , साकिर कुरेशी, ईश्वर दयाल, उमेश चंद , चंद्रवीर यादव, राजू मिस्त्री, जितेंद्र , संजीव, अरविंद आदि उपस्थित थे।