Visitors have accessed this post 293 times.
सिकंदराराऊ : उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के निर्देश पर गांव की ओर चलो अभियान के तहत सेक्टर नंबर 9 गढी बुद्धू खाँ सिकंदराराऊ व सेक्टर नंबर 26 नगरिया पट्टी देवरी में सेक्टर स्तरीय बैठक हुई ।
बैठक में सेक्टर के सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं बहुजन समाज पार्टी के काफी समर्थक मौजूद थे जिसमें बहन कुमारी मायावती के चार बार के शासनकाल में जो जनहित के काम किए गए थे, उन पर चर्चा हुई तथा चार बार की सरकार में बहन कुमारी मायावती ने जिस तरह से शासन चलाया वह किसी से छिपा हुआ नहीं है । बहन जी की सरकार में गुंडे और बबाली सलाखों के पीछे चले गए थे। जो नहीं पहुंच पाए थे, वह उत्तर प्रदेश को छोड़कर भाग गए थे । बहन कुमारी मायावती जी ने सर्व समाज के हित में काम किया। किसी के साथ में भी कोई छल कपट नहीं किया। समान रूप से कार्य किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अलीगढ़ जॉन के कोऑर्डिनेटर रणवीर सिंह कश्यप, विष्णु खरे पूर्व मंडल कोऑर्डिनेटर , मंडल जॉन प्रभारी हुकम सिंह नेताजी, अर्जुन कुमार गौतम विधानसभा अध्यक्ष, पुरदिलनगर के पूर्व चेयरमैन गंगाराम कुशवाहा, मनोज कुमार पंडित, अरुण सिंह, डॉ अमर सिंह सभासद, राजेंद्र सिंह, अनिल कुमार , रामकिशन कश्यप, ललित कुमार , सुरजीत जाटव , सागर जाटव , रिंकू जाटव , बृजेश कुमार, शादाब भाई , राजेश कुमार खन्ना , मनोज कुमार , आनंद प्रेम गौतम , नेम सिंह, संतोष कुमार, पन्नालाल , यादराम , राकेश कुमार , प्रताप सिंह, छोटेलाल , विक्रम सिंह, मास्टर सुरेंद्र कुमार , सत्य प्रकाश , भगवती प्रसाद , भरत सिंह , विजय पाल सिंह , अमरकांत , राजीव कुमार , रामदास , गोविंद कुमार बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
यह भी देखें :-