Visitors have accessed this post 166 times.
सिकंदराराऊ : ऑल इंडिया T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत रविवार को नगरपालिका क्रीड़ा स्थल मिनी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में दिल्ली को 2 विकेट से रौंदकर अलीगढ़ की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। जीशान क्रिकेट क्लब अलीगढ़ ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 156 रन बनाए और सभी खिलाड़ी आउट हो गए। इस स्कोर में अभि राय के 38, गौरव के 35 व कुणाल शर्मा के 28 रनों का योगदान रहा। जब कि अलीगढ़ के गेंदबाज अमित ने तीन अमन तथा उसेद ने दो-दो विकेट लिए। जीशान क्रिकेट क्लब अलीगढ़ ने 18.1 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन का लक्ष्य हीसिल कर लिया। अलीगढ़ के बल्लेबाज साद ने 68 रनों का योगदान दिया एवं अमित ने 28 रन बनाए । दिल्ली के गेंदबाज कुणाल शर्मा एवं आदित्य ने दो-दो विकेट लिए। शानदार पारी खेलने के लिए बल्लेबाज साद को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मीडिया प्रभारी फैजान भारती एवं जीशान आढ़ती द्वारा दिया गया ।