Visitors have accessed this post 253 times.

सिकन्दराराऊ : नगर के जीटी रोड स्थित मोहल्ला सराय उम्दा बेगम मुशीर कुरैशी के कार्यालय पर एआईएमआईएम पार्टी का 65 वां स्थापना दिवस जिलाध्यक्ष इकबाल कुरैशी के नेतृत्व में केक काट कर धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशी मुशीर कुरैशी ने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ एआईएमआईएम पार्टी का 65 वां स्थापना दिवस पर काटकर एवं मिठाईयां गरीबों को बांटकर मनाया। मुशीर कुरैशी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में नगर की जनता एआईएमआईएम पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से वोट देकर भारी बहुमत के साथ जितायेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मजलिस को एक समान रखकर लोगों को जोड़ा है। वहीं प्रदेश में निकाय चुनाव में सपा बसपा कांग्रेस अन्य पार्टियों की हार होगी। वहीं मुशीर कुरेशी नगर में डोर टू डोर मिलकर लोगों को जागरूक पार्टी की नीतियों के बारे में समझा रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समी अख्तर कुरैशी, वारिस शाह, हसनैन कुरैशी, विशाल कुरैशी, ओवैस रजा, सुल्तान कुरैशी,राशिद कुरैशी, इकरार मास्टर, शाहबाज कुरैशी, आसिफ सिद्दीकी, फैजान मिर्जा बेग, सलमान मलिक, खलील कुरैशी, अनस कुरैशी, जाफर फारुकी, असरफ अब्बासी, मिजाज फारुकी, इदरीश कुरैशी, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

vinay

यह भी देखें :-