breaking 1

Visitors have accessed this post 137 times.

सिकंदराराऊ : यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन सिकंदराराऊ के तत्वावधान में होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन 5 मार्च 2023 को दोपहर तीन बजे से मिश्री होटल में किया जा रहा है, जिसके मुख्य अतिथि वेद सिंह चौहान उपजिलाधिकारी होंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में तहसीलदार अनिल कुमार व विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह , विशेष अतिथि के रुप में हरपाल सिंह यादव समाजसेवी पधारेगें। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शम्मी गौतम व संचालन शायर आतिश सोलंकी करेंगे।
यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन सिकंदराराऊ के तहसील अध्यक्ष मोहित कुमार मोनू व तहसील कोषाध्यक्ष बांबी जाखेटिया ने बताया कि देश के प्रसिद्ध कवि एवं कवयित्री काव्य पाठ करेंगे। आमंत्रित कवियों में अब्दुल कदीर’जिया कासगंज, विवेकशील राघव , डॉ एस.एस.चौधरी आलम एटा, महेश यादव संघर्षी , कवयित्री रुबिया खान हाथरस, अवशेष विमल सादाबाद, डॉ मुहम्मद मियां कासगंज, नरेन्द्र देव आजाद सादाबाद, आरिफ परदेशी आगरा, शायर शिवम् कुमार आजाद ,अब्दुल रज्जाक नाचीज़ अलीगढ़ व जाहिद अली राहत अलीगढ़ काव्य पाठ करेंगे।
पत्रकार परिवार पदाधिकारियों के द्वारा सभी कवियों, कवयित्रियों एवं समस्त अतिथियों का भव्य स्वागत सम्मान किया जायेगा।

vinay