Visitors have accessed this post 335 times.

सिकंदराराऊ : बहुजन समाज पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर सिकंदराराऊ में वरिष्ठ बसपा नेता मनोज कुमार पंडित के आवास पर संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बहुजन समाज पार्टी अलीगढ़ मंडल के कोऑर्डिनेटर शिवकुमार शास्त्री द्वारा 15 मार्च 2023 को बामसेफ व डीएसफोर एवं बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता व संस्थापक मान्यवर कांशीराम की जयंती पर एवं श्रद्धा सुमन अर्पित का कार्यक्रम जुपीटर लाँज नुमाईश ग्राउंड अलीगढ़ समय 10:00 से संपन्न होगा । जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को पहुंचने का आग्रह किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से हुकम सिंह नेताजी मंडल जोन कोऑर्डिनेटर, गंगाराम कुशवाहा पूर्व चेयरमैन पुर्दिलनगर, ऐवरन सिंह सभासद, राकेश सोनी, सुरेंद्र सिंह नौटियाल, अमर सिंह सभासद , नेम सिंह, रवि किरन , सचिन कुमार युवा बसपा नेता, समर सिंह आजाद , अभय कुमार , डॉ मुकेश कुमार पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पार्टी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

vinay

यह भी देखें :-