Visitors have accessed this post 351 times.

सिकंदराराऊ : भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता के आवास पर अंबेडकर मेला कमेटी के पदाधिकारियों का पटका तथा माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
पंकज गुप्ता में मेला कमेटी के अध्यक्ष बिंबसार, उपाध्यक्ष अवनीश मौर्य, कोषाध्यक्ष रंजीत, महामंत्री मुनेश नारायण , धर्मवीर भंते, अमर बाबू, दीपक , सौरव किशोर , एवरन सिंह सभासद , अनिल नारायण, उदय प्रकाश, नरेश भारती एवं मुन्ना बाबू गौतम का स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि गिरीश मोहन गुप्ता, मुकुल गुप्ता , मोनू माहेश्वरी, प्रवीण वार्ष्णेय, सूरज वार्ष्णेय ,आकाश शर्मा ,प्रिंस गुप्ता, अभिषेक वार्ष्णेय सभासद आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

vinay

यह भी देखें :-