Visitors have accessed this post 134 times.
सिकंदराराऊ : 14अप्रैल को हरिद्वार में आत्मचिंतन संस्था द्वारा एक काव्य समारोह का आयोजन रघुनाथ मंदिर के प्रांगण में पं ज्वाला प्रसाद शांडिल्य ‘दिव्या ‘ की अध्यक्षता तथा अभिनंदन अभि रसमय के संचालन में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में हिंदी प्रोत्साहन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हास्य व्यंग्य कवि देवेंद्र दीक्षित शूल का अभिनंदन किया गया । वहीं भक्ति रस के कवि अभिनंदन अभि रसमय को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया गया ।
इस कवि सम्मेलन में कवि दिव्य जी , शूलजी , अभिनंदन जी के अलावा अरुण कुमार पाठक , डॉ सुशील त्यागी एवं कैप्टन दीक्षा शर्मा (प्राचार्य आर्मी पब्लिक स्कूल रायवाला) ने काव्य पाठ किया ।
उक्त कार्यक्रम में अंकुर पालीवाल सचिव आत्मचिंतनम् (रजि0), सुधीर शर्मा,आशुतोष चक्रपाणी(उपाध्यक्ष) , मोहित शर्मा(मिडिया प्रमुख), अभिषेक वशिष्ठ, अंकित गोस्वामी, अनिरुद्ध वशिष्ठ, आशुतोष शर्मा, अशोक गुप्ता, कुलदीप खंडेलवाल, आलोक चौहान, भगत सिहं, वरूण वाशिष्ठ आदि मौजूद रहे।
यह भी देखें :-