Visitors have accessed this post 285 times.
एटा : ईद-उल-फितर त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए शुक्रवार को जुमे की नमाज जनपद की तीनों तहसील क्षेत्रों में सकुशल सम्पन्न
जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल ने एसएसपी उदय शंकर सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ शहर के जीटी रोड, ठण्डी सड़क तिराहा, गोदाम चौकी एवं कस्बा अलीगंज में विभिन्न नमाज स्थलों पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
डीएम ने नमाज स्थल पर नमाजियों से उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी की तथा तैनात पुलिस बल को पूर्ण मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए
अराजकतत्वों पर कड़ी रखी जा रही है, कानून एवं शांति व्यवस्था से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
इस अवसर पर एसडीएम अलीगंज मानवेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण आदि मौजूद रहे।
INPUT – PANKAJ GUPTA
यह भी देखें :-