Visitors have accessed this post 305 times.
पुरदिलनगर : ईद की नमाज ईदगाह में अदा हुयी एवं देश के लिये अमन और चैन की दुआ माँगी गयी।लोगों ने देश की खुशहाली के लिये दुआ मांगी। नमाज पढ़ने के बाद सभी लोग आपस में मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी । यही छोटे छोटे बच्चों ने भी आपस मे गले मिलकर सभी को ईद की मुबारक बाद दी । सुरक्षा की द्रष्टी से उप जिलाधिकारी बेद सिंह चौहान , क्षेत्राधिकारी डा0 आनन्द कुमार , क्राइम इन्सपेक्टर अमित कुमार ,चौकी प्रभारी सचिन चौधरी, एक्साइज इन्पेक्टर कुलदीप चौहान, अधिशासी अधिकारी स्वदेश आर्य , एवं लेखपाल स्वदेश सिंह एवं अधीनस्तों के साथ मौजूद रहे। नमाज शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई |
INPUT – PUSHPKANT SHARMA
यह भी देखें :-