Visitors have accessed this post 593 times.
सहपऊ : नगर निकाय चुनाव के अंतर्गत सहपऊ नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को शीला देवी पत्नी महेशचंद्र ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में सादाबाद तहसील परिसर स्थित नामांकन कक्ष में रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार कीर्ति चौधरी, नायब तहसीलदार अजय संतोषी और एबीएसए के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया ।
शीला देवी ने कहा कि वह सहपऊ नगर के विकास के लिए प्रतिबद्घ हैं। नगर की सड़क, पानी, सफाई आदि समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर कराया जाएगा। उन्होंने जनता से सहयोग की मांग की। इस मौके पर प्रीति चौधरी, विपिन लवानिया, केडी गौतम आदि मौजूद रहे।
INPUT – AKHILESH VARSHNEY
यह भी देखें :-