Visitors have accessed this post 235 times.
सिकंदराराऊ : एसबीएस हायर सेकेंडरी स्कूल रुदायन गोपी में बुधवार को एक समारोह आयोजित किया गया।जिसमें यूपी बोर्ड परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले विद्यालय के टॉप टेन छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी गुरु जी ने सफल परीक्षार्थियों को मिठाई खिलाई । विद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। जिसके लिए प्रबंधक द्वारा विद्यालय स्टाफ की सराहना की गई।
विद्यालय के छात्रों अभिषेक कुमार ने पहला, उमा राघव ने दूसरा, आदित्य पुंडीर ने तीसरा, भानु प्रताप ने चौथा, अनुज कुमार ने पांचवां , अंकुश यादव ने छठा, नसीम अहमद ने सातवां , मदन बाबू ने आठवां, विपिन कुमार ने नौवां और हिमांशु ने दसवां स्थान प्राप्त किया है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनय चतुर्वेदी, मित्रेश चतुर्वेदी, रुकम पाल सिंह , गुरुदत्त शर्मा, जुगेंद्र यादव, शक्ति पाल सिंह, अनिल यादव, आर पी सिंह, अनंत देव चतुर्वेदी , प्रगति उपाध्याय, याशिका, मानसी पाठक, राधा , सुरभि उपाध्याय, सोनी ,करिश्मा आदि मौजूद रहे।
यह भी देखें :-