Visitors have accessed this post 170 times.

मुरसान : नए फुटपाथ पर हो रहा है अतिक्रमण कस्बा मुरसान दुलारी वाली चौकी से लेकर स्टेशन तक नगर पंचायत द्वारा फुटपाथ का निर्माण कराया जा रहा है नया फुटपाथ बनते ही लोगों ने फुटपाथ को खोदकर बांस बल्ली उसे फुटपाथ को आने जाने वाले रास्ता गिरोह के लिए बनाया गया था आए दिन होते थे दुर्घटना घटनाओं के संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत द्वारा फुटपाथ का निर्माण कराया था निर्माण करते समय वहां से अतिक्रमण को हटा दिया गया था फुटपाथ बनते ही दोबारा करने लगा अतिक्रमण |

INPUT – VIRENDRA SHARMA

यह भी देखें :-