Visitors have accessed this post 172 times.
सिकंदराराऊ : अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी की जयंती राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश महासचिव निशांत चौहान राष्ट्रवादी ने तिलक कर व पूजन कर धूम धाम से मनाई।
प्रदेश महासचिव निशांत चौहान राष्ट्रवादी ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान अंतिम हिन्दू शासक थे और एक महान योद्धा थे । जिन्होंने मुहम्मद गौरी को 17 बार युद्ध में पराजित किया। श्री चौहान ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान को शब्द भेदी बांड चलाने में महारथ हासिल थी। पृथ्वीराज चौहान ने चंद्रबरदाई की चार बांस चौबीस गज,अंगुल अष्ट प्रमाण, ता ऊपर सुल्तान है , मत चुके चौहान के शब्द बोलते ही बाण से मुहम्मद गौरी का धड़ सिर से अलग कर दिया था। श्री चौहान ने कहा कि वर्तमान समय में समाज के युवाओं को महापुरुषों से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शो पर चलना चाहिए।
कार्यक्रम में नीरज चौहान, मिथुन चौहान, अन्नू चौहान, अमित पुंढीर, ऋषि चौहान, सुमित चौहान, नितिन चौहान, अनुज चौहान, रामप्रताप सिंह, गगन चौहान आदि लोग उपस्थित रहे ।
यह भी देखें :-