Visitors have accessed this post 177 times.
सिकंदराराऊ : पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में नारी सुरक्षा व नारी सम्मान तथा महिला सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे मिशन-शक्ति अभियान के अन्तर्गत जिला प्रभारी निरीक्षक विपिन चौधरी द्वारा गांव टीकरी कलां में जनचौपाल का आयोजन कर महिलाओं, बालिकाओं से वार्ता महिला सुरक्षा सम्बन्धी उपायों के बारे में जागरूक किया गया । इस अवसर पर गांव की महिलाओं ने फूल माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट करके निरीक्षक विपिन चौधरी को सम्मानित किया।
इस मौके पर उपस्थित महिलाओं, बालिकाओं को यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे विमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया । इसी क्रम में उपस्थित महिलाओं, बालिकाओं को बताया गया कि कभी भी आवश्यकता पडने पर सम्बन्धित थाना, एण्टी रोमियों टीम व उप्र पुलिस द्वारा संचालित महिलाओं,बालिकाओं हेतु चलाये जा रहे नम्बरों पर बेझिझक कॉल करना चाहिए । महिलाओं एवं बालिकाओं से वार्ता कर उनके अन्दर आत्मविश्वास को बढाया गया एवं महिला अधिकारों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया । साथ ही सभी महिलाओं , बालिकाओं को अवगत कराया गया कि सभी थानों में महिलाओं की सुरक्षा व सहायता हेतु एक महिला हेल्पडेस्क बनाया गया है, जहाँ पर महिलाकर्मी द्वारा महिलाओं की शिकायत सुनी जाती है । इसके साथ ही मौजूद महिलाओं व बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान के पैम्फलेट्स वितरित कर यूपी पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा सम्बन्धी चलायी जा रही हेल्पलाइन नम्बर तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही सभी महिलाओं, बालिकाओं को हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने व शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया गया । इस दौरान ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष बबलू सिसोदिया , गीता सिसोदिया आदि मौजूद रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-