Visitors have accessed this post 783 times.

कुशीनगर : समाजसेवी व विजय आर्म्स कार्पोरेशन के प्रोपराइटर रहे स्वर्गीय विजय प्रताप नारायण सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर 30 दिसम्बर को निर्माणाधिन नवल किशोर सिंह महाविद्यालय प्रांगण साखोपार में विभिन्न प्रकार के आयोजन किये गए।
इस अवसर पर सन्तसमागम में जहाँ जिले भर के साधु संत जुटे थे वही सहभोज में हजारों लोग भाग लिए।समारोह में बिहार से आये प्रसिद्द गायक मनीष हलचल ने भजनो से समा बांध दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने फीता काट कर किया और स्व0 श्री सिंह के समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित किया।इसी मौके पर सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार मेला लगाया गया था जिसमे 1400 बेरोजगारों का पंजीयन किया गया और 448 बेरोजगारों का चयन हुआ मौके पर श्रम विभाग द्वारा 301 लाभार्थियों को चेक प्रमाण पत्र दिया गया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष व स्व0 श्री सिंह के छोटे भाई अजय प्रताप नारायण सिंह ने किया।
इस मौके पर स्व0 श्री सिंह के परिजनों द्वारा संतो और गरीबो में कम्बल वितरण किया गया। स्वर्गीय श्री सिंह के पुत्र और उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (श्रम मंत्रालय) के सदस्य अभय प्रताप नारायण सिंह,पीयूष प्रताप नारायण सिंह शैलेश प्रताप नारायण सिंह, कुशल प्रताप सिंह एडवोकेट, त्रिपुरेश प्रताप, शशांक, सत्यम आदि परिजनों ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
समारोह में विशम्भर दास, बालक दास त्यागी, आर के मौर्य, विनोद शर्मा, अशोक दुबे, ब्रजभूषण सिंह, ए पी सिंह, अंगद सिंह, अवधेन्द्र सिंह, रणवीर सिंह राठौर, रामजी सिंह, दिलीप यादव, रोहित पटेल, सूरज यादव, अनिरुद्ध सिंह, टिल्लू पांडेय, संदीप त्रिपाठी, रौनक अली देहाती, शिवम् प्रताप सिंह, सुंदरम प्रताप सिंह, रवि सिंह बगहा, विश्वजीत सिंह, राघव सिंह, रमेश पांडेय, शिवपूजन दास, राजाराम तिवारी, कपिलदेव पाठक सुरेंद्र ओझा, रामानन्द दास, हरि प्रसाद जायसवाल, मूसा अंसारी कौशल सिंह, वीरेंद्र तिवारी, गयासुद्दीन अंसारी, प्रदीप मिश्र, बगही के सन्तोष जी, रामाश्रय दास, शत्रुध्न दास आदि लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए।

इनपुट : राजदीप तोमर