Visitors have accessed this post 190 times.

हाथरस : श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश महासचिव निशांत चौहान ने भूतेश्वर कॉलोनी स्थित आवास पर प्रेस वार्ता आहुति की जिस मैं कल हरियाणा के कैथल में ठांठ चौराहे पर नौंवी सदी के क्षत्रिय सम्राट मिहिरभोज प्रतिहार की मूर्ति अनावरण पर सम्राट मोहिरभोज के नाम के आगे गुर्जर शब्द लगाए जाने पर हरियाणा के क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा मूर्ति अनावरण का विरोध करने पर स्थानीय प्रशासन द्वारा निहत्थे क्षत्रिय समाज के युवाओं पर आंसू गैस के गोले और लाठियां बरसाना सरकार की कायरता को दर्शाता है।श्री चौहान ने कहा कि पिछले दो वर्षो से क्षत्रिय महापुरुषों की जातियों को बदल कर हमारे इतिहास को छेड़ा का रहा है जो कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा।श्री चौहान ने कहा इतिहास बनाने के लिए क्षत्रियों ने 565 रियासते दान मैं देने के साथ ही क्षत्रानियों ने जौहर किए।किंतु फिर भी हरियाणा सरकार मुट्ठी भर गुर्जरों को खुश करने के लिए क्षत्रिय समाज के इतिहास के साथ लगातार छेड़छाड़ की जा रही है।क्षत्रिय समाज अपने को ठगा सा महसूस कर रहा कि पहले इतिहास बनाने को सर कटाए खून बहाए अब अपने पूर्वजों के इतिहास को बचाने को खून बहाना पड़ रहा है ।श्री चौहान ने कहा कि आदि इतिहास से क्षत्रिय शब्द को हटा दिया जाए तो इतिहास मात्र दो पन्ने मैं सिमट जायेगा।श्री चौहान ने कहा कि सपा नेता अतुल प्रधान जैसे लोग जातीय हिंसा को पलीता लगाना चाहते है ऐसे लोगों पर सरकार को लगाम लगानी चाहिए।श्री चौहान ने किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह एवम शेर सिंह के साथ बेगुनाह युवाओं को गिरफ्तार किए जाने की भर्त्सना की।श्री चौहान ने कहा कि जब से हरियाणा में खट्टर सरकार आई है तब से किसी ना किसी रूप में क्षत्रिय समाज का उत्पीड़न चर्म पर है।श्री चौहान ने कहा कि जल्द ही श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की टीम हाथरस जिले से हरियाणा के कैथल को कूच करेंगी। प्रेस वार्ता में उदय सेंगर,रामप्रताप सिंह,रवि पुरुष,आदि लोग उपस्थित रहे ।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :-