सिकंदराराऊ : प्रधानमंत्री किसान समृध्दि केन्द्र के शुभारंभ पर राजकीय कृषि बीज भण्डार सि.राऊ द्वारा किसानों को ज्वार बाजरा मूंग उड़द ,कोन्दो सावा एवं रागी बीजों की किट क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड सिकन्द्राराऊ के परिसर में मुख्य अतिथि नरेन्द्र सिंह जादौन निदेशक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड अलीगढ़ हाथरस ने वितरण किया।
इस अवसर पर अश्वनी कुमार पुंढीर अध्यक्ष क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड सिकन्द्राराऊ, रमेश चन्द्र एडीओ कृषि, अवनीश दुबे शाखा प्रबंधक सहकारी बैंक सि.राऊ, महेश चौहान सचिव,एस एम एस बीरेंद्र कुमार, प्राविधिक सहायक अरुण कुमार व दीपक कुमार,बीटीएम बृजनंदन, एटीएम भुवनेश कुमार व सोमेन्द्र कुमार,भरत सिंह प्रधान पचो, जोरावर सिंह, प्रदीप कुमार, प्रेमपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

             यह भी देखिये :-
https://youtu.be/51z5QWve6sI