मानसून सत्र के पहले दिन ही रालोद विधायकों ने किसानों की विभिन्न मुद्दों और समस्याओं के साथ बढ़ती महंगाई बेरोजगारी महिलाओं पर बढ़ते अपराध को लेकर विधानसभा हाल में जमकर हंगामा खड़ा कर दिया विधायकों ने वेल में आकर तख्तियां उठाकर विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की मांग की विधानसभा में रालोद के विधान मंडल दल के नेता के नेतृत्व में सभी विधायकों ने गन्ना मूल्य भुगतान आलू किसानों के लिए आगरा अलीगढ़ मंडल में आलू प्रोसेसिंग यूनिट,शिक्षा के मंदिर में बदहाली है – शिक्षको के पद खाली हैं,महिला अपराध चरम पर,बिजली कटौती बंद करो, जैसे नारे लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते हुए वाक आउट किया इसके बाद सभी विधायक चौधरी चरण सिंह प्रतिमा के समक्ष पहुंचे विधायक सादाबाद प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू भैय्या ने मामले को लेकर फोन पर जानकारी देते हुए सरकार पर नौजवान बेरोजगारों की अनदेखी का आरोप लगाया कहा कि दो साल से पुलिस व अन्य विभागों में भर्ती नहीं हुई है हजारों की संख्या में पद खाली पड़े हैं भर्ती के इंतजार में युवा ओवर एज हो रहें हैं उनकी प्रतिभाएं दम तोड रहीं हैं वहीं क्षेत्र में बहुतायत क्षेत्रफल पर किसानों द्वारा आलू की खेती की जाती है लेकिन प्रोसेसिंग यूनिट नहीं है आलू का कोई समर्थन मूल्य नहीं होने से किसान औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर हो रहे हैं वहीं क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से जनता परेशान हैं सिंचाई के लिए नहर बंबो में पानी नहीं छोड़ा जा रहा, बाजरा मक्का किसानों को उनकी उपज का सही भाव नहीं मिल रहा है। विधायक ने कहा कि छुट्टा पशुओं की वजह से किसानों की फसलें चौपट हो रही हैं आए दिन इनकी वजह सड़क हादसे हो रहे हैं लेकिन सरकार उस पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है।महंगाई रोजगार और अन्य मुद्दों पर सरकार को नाकाम बताते हुए विधायक ने कहा कि सरकार हमारी मांग पुरी करें|

यह भी देखें :-