Visitors have accessed this post 112 times.

सिकंदराराऊ : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा मंजीत सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय डॉक्टर राजकिशोर वर्मा-प्र भारी चिकित्सा अधिकारी, राजकुमार- प्रतिरक्षण अधिकारी, अर्जुन- LT, मुकुल बीपीएम उपस्थित मिले। साफ सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली। केंद्र पर होने वाली मरीजों की जांच के बारे में जानकारी की गई। अरुण- LT द्वारा बताया गया कि अगस्त 2023 से आज दिनांक तक डेंगू की कुल 276 जांच, मलेरिया की 395 जांच की गई है, मेरे द्वारा उन्हें जांच बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया।
आशा एवं एएनएम के साथ टीकाकरण सत्र की समीक्षा बैठक की गई।  ब्लॉक सिकंदराराऊ में कुल 29 बच्चों के MR1 एवं 369 बच्चों के MR2 किए गए थे। मेरे द्वारा उपस्थित एएनएम एवं आशाओं को टीकाकरण सत्र का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु निर्देशित करने के साथ उनके द्वारा किए गए कार्य की रिपोर्ट प्रतिदिन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ को प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया गया। प्रतिरक्षण अधिकारी राजकुमार को एएनएम द्वारा दी गई। ड्यू लिस्ट के सापेक्ष ही वैक्सीन देने हेतु निर्देशित  किया गया।
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा की गई। जानकारी करने पर अवनीश आयुष्मान मित्र द्वारा अवगत कराया की दिनांक 27.8.2023 को 360 आवेदन किए गए। 26 आईडी संचालित की गई एवं आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 39 लाभार्थी लाभार्थी भर्ती किए गए। मेरे द्वारा पारिवारिक चिकित्सा अधिकारी को आयुष्मान वार्ड में ए.सी., फ्रिज, पर्दे लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :-