सिकंदराराऊ : स्थानीय रेलवे मार्ग पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विधि विधान द्वारा प्रति वर्ष की भांति वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने छाया युक्त नवीन पौधों एवं वृक्षों से विद्यालय में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा कहा कि वृक्ष धरा के भूषण है ,करते दूर प्रदूषण हैं। अतः जिस प्रकार से हम अपने बच्चों की देखभाल करते हैं। उसी प्रकार हमें वृक्षों की भी देख भाल करनी होगी। हम अपने भविष्य को सुरक्षित रखना चाहते हैं ,तो वृक्षों को लगाना और सींचना अति आवश्यक है। हमें अपने क्षेत्र सिकन्दराराऊ को हरा भरा करना है। अपने जन्मदिन व अन्य त्यौहारों के अवसर पर पेड़ पौधे अवश्य लगाने चाहिए। अपने घर में किचिन गार्डन धन्वन्तरि उपवन आदि बनायें । प्रत्येक कक्षा में इको क्लब बनाया गया है।
इस अवसर पर अजब सिंह, रक्षपाल सिंह, भानु प्रकाश , अजय कुमार, कृष्ण चंद्र, विजेंद्र कुमार, संजय सिंह, विष्णु कुमार , शैलेंद्र सिंह, अजीत कुमार , सुमन मल्होत्रा, सुधा सिंह, उपासना, राजीव कुमार सिंह, सुष्मिता सिंह , महेंद्र पाल सिंह , उषा सिंह, रिंकी सिंह, मुकेश कुमार , अर्जुन सिंह, नवल पाठक, नीलम एवं समस्त भैया बहन उपस्थित रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-