सिकंदराराऊ : नगर के गौरीशंकर हिंदू इंटर कॉलेज स्थित मंदिर पर विश्व हिंदू परिषद का 59 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता बबलू सिसोदिया नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद ने की। मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष कैलाश कूलवाल, मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती रहीं एवं कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री भानु प्रताप सक्सेना ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया।
मुख्य वक्ता ने कहा कि आज हम यहां विश्व हिंदू परिषद का 59 वां स्थापना दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए। क्योंकि संगठन का एकमात्र लक्ष्य है, अपने देश भारत को विश्व गुरु बनाना।
अन्नपूर्णा भारती ने कहा कि हम सभी को जोश के साथ होश में रहने की भी आवश्यकता है क्योंकि बिना अनुशासन के कोई भी संगठन फल फूल नहीं सकता। अतः हम सभी को चौकन्ना रहकर सभी की गतिविधियों पर पूर्ण ध्यान रखना चाहिए और अपने लक्ष्य की ओर सतत प्रयासरत रहना चाहिए।
मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि के उद्बोधन के पश्चात स्वर्गीय कृष्णा यादव की पुण्य स्मृति में एक विशाल संगीत मय हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया जिसमें बहुत अधिक संख्या में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री नरेंद्र सिंह जिला संगठन मंत्री कपिल जी ,जयपाल सिंह भट्टे वाले, वीरेंद्र सिंह, सोनू प्रधान मीडिया प्रभारी विहिप, पवन वार्ष्णेय, नगर उपाध्यक्ष श्याम मूर्ति वार्ष्णेय, बजरंग दल सह संयोजक डी के बॉस, नगर उपाध्यक्ष नीरू यादव, अमन गुप्ता, नितिन यादव, गौ सेवा प्रमुख दीपक यादव, सभासद राज, सभासद अमर, रामप्रताप सिंह, गोविंद ठाकुर, सचिन बृजवासी, आदि सदस्य एवं सैकड़ों नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-