Visitors have accessed this post 190 times.

सिकंदराराऊ : नगर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के भैया अनमोल ने अंडर – 17 में 800 मीटर दौड तथा अजय पाल अंडर-19 में 100 तथा 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र में सिल्वर मेडल प्राप्त कर विद्यालय जिला व प्रान्त का गौरव बढाया ।
अखिल भारतीय विद्या भारती शिक्षण संस्थान के द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों की क्षेत्रीय एथलेटिक्स खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज काशीपुर उत्तराखण्ड में दिनांक 29/09/2023 से 01/10/2023 तक हुआ । जिसमें विद्या भारती के प्रान्त स्तर पर प्राप्त गोल्डल मेडल छात्र छात्राएं इसमें सहभागी हुए ।अनमोल व अजयपाल सिल्वर मेडल की सूचना फोन द्वारा दी गयी है । सूचना मिलते ही विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड गयी ।
दोनों भैयाओं के घर में खुशी का माहौल है। प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने भैयाओं के परिवार को शुभकामनाएं दीं तथा बताया कि ये दोनों छात्र अब अखिल भारतीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता बिहार में होगी। जिसमें गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर स्कूल्स गेम्स फैडरेशन ऑफ इण्डिया गेम में सहभागिता करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। भैया अजयपाल कक्षा एकादश व अनमोल नवम में अध्ययनरत हैं ।दोनों छात्र ग्रामीण परिवेश से आते हैं ।सामान्य परिवार से आते हैं।अजयपाल ग्राम अण्डौली से तथा अनमोल नोजरपुर गांव से आते हैं।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :