Visitors have accessed this post 165 times.

नगर व क्षेत्र में चेकिंग के नाम पर बिजली विभाग के कर्मचारी उपभोक्ताओं का उत्पीड़न कर रहे हैं। जिसको लेकर सैकड़ों की संख्या में विधानसभा क्षेत्र के लोग विधायक प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू भैया के पास पहुंचे उनसे उत्पीड़न का दुखड़ा रोया।लोगों का आरोप है कि एफआईआर का डर दिखाकर रुपये मांगे जा रहे हैं। पिछले कई दिनों से रात के समय बिजली कर्मचारी कॉलोनियों व गांवों में पहुंचकर चेकिंग कर रहे हैं।चेकिंग के नाम पर मीटर और केबल की जांच करते हैं। केबल कटा हुआ मिलने या फिर मीटर में गड़बड़ी बताकर रुपये की डिमांड करते हैं। विरोध करने पर बिजली चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराने की धमकी देते हैं। लोगों ने विधायक को बताया कि देर शाम व अर्द्ध रात्रि को गांव में बिजली की टीम चेकिंग करने पहुंचती है। कर्मचारी घर के बाहर लगे मीटर ओर केबल चेक कर। केबल कटा पाए जाने पर बिजली चोरी करने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराने की धमकी देते हैं। इसके बाद अवैध उगाही की बात करने लग जाते हैं। ऐसा अकेले एक के साथ ही नहीं क्षेत्र के कई लोगों के साथ हुआ है। क्षेत्रीय लोगों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विधायक प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू भैया ने तत्काल ही विधुत अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर मामले में कड़ी नाराजगी जताई साथ ही कहा कि यदि क्षेत्र में नियम विरुद्ध ऐसे गलत काम बंद नहीं हुए तो क्षेत्रीय लोगों को साथ लेकर बिजलीघरों पर ताला जड़ कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

INPUT – RANJEET KUMAR

यह भी देखें :