Visitors have accessed this post 87 times.
सिकंदराराऊ : नगर के मोहल्ला बगिया बारहसेनी में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी का प्रथम बार आगवान पर प्रतीक चिन्ह तथा पुष्पमाला द्वारा स्वागत किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कहा कि हर पार्टी की रीड कार्यकर्ता होता है और मैं कार्यकर्ता का दिल से सम्मान करता हूं। मैं भी एक छोटा कार्यकर्ता था। मैं पार्टी में गुटबंदी नहीं चलने दूंगा। सही कार्य करने वालों को सम्मान दिया जाएगा।
विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि शरद माहेश्वरी जिला अध्यक्ष का दायित्व बखूबी निभाएंगे और अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। भारतीय जनता पार्टी जो कहती वह करके दिखाती है। हमारी सरकार छत्तीसगढ़,राजस्थान, मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ बन रही है। 2024 में फिर दुवारा नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गाँधी, पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान, हर्षकांत कुशवाहा, पंकज गुप्ता,ओजवीर सिंह राना, सुरेंद्र सिंह पुंडीर,तस्लीम अहमद वारसी, अतर उजमा खान, फारुख खान, डोबी वार्ष्णेय, नीरज बैश्य, प्रिंस गुप्ता, ग्रीस वार्ष्णेय, नीरज गुप्ता, अमर बाबू, कुमारी राबिया, आरती त्रिवेदी, मीरा माहेश्वरी, तेजवीर सिसोदिया, नीरज वाल्मिकी आदि ने स्वागत किया।
INPUT – VINAY CHATURVEDI