Visitors have accessed this post 146 times.

सिकंदराराऊ : कर्मयोग सेवा संघ का सातवां स्थापना दिवस दिनांक 23-24 अक्टूबर 2023 को क्षेत्रीय ग्राम आलमपुर में हजारों की संख्या के बीच मनाया जाएगा।
कार्यक्रम का स्वरूप दो दिवसीय रहेगा जिसमें पहले दिन वैदिक यज्ञ, राष्ट्र रक्षा सम्मेलन गोष्ठी तथा सायं काल को साहित्य संध्या के साथ संपन्न होगा ।
द्वितीय दिवस सर्व समाज द्वारा शस्त्र पूजन तथा आर्य समाज के गुरुकुल की विदुषियों के द्वारा समाज को आध्यात्मक संदेश के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्वामी देवानंद सरस्वती जी, डॉ पवित्रा विद्यालंकार, श्रीमती सुबुही खान, श्री दिनेश कुमार शर्मा – प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष, आचार्य श्री योगेश भारद्वाज, श्री अंकुरआर्य , डॉ आकृति विज्ञा,एम एल सी मानवेन्द्र प्रताप सिंह , योगेश शास्त्री, भारत भूषण शर्मा, सुरेशप्रताप गांधी-पूर्व विधायक, विवेकशील राघव, विधायक विपिन वर्मा डेविड, विभाग कार्यवाह योगेश आर्य, अरुण श्रीवास्तव, देवदत्त वर्मा, एवं काशी पंडित जी ,अभिषेक पाण्डेय सहित देश के विभिन्न स्थानों से प्रतिष्ठित विभूतियों की उपस्थिति रहेगी।
उक्त जानकारी साईं आनन्द वल्लभ विद्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान आयोजक मण्डल सदस्य संतोष पुंढीर, विनय पचौरी, सनी गौतम, प्रमोद विषधर, संदीप गौतम, अतीश गौतम तथा सूरज गौतम ने संयुक्त रूप से दी।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-