Visitors have accessed this post 123 times.
सिकंदराराऊ : मंगलवार को महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन के कुशल दिशा-निर्देशन में गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. विनीता ने हस्त निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी का आयोजन करवाया। महाविद्यालय में आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ प्राचार्या प्रो.शैफाली सुमन ने समस्त प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति में फीता काटकर किया। प्रदर्शनी में गृह विज्ञान परिषद की सभी छात्राओं ने व्यापक स्तर पर सहभागिता कर भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले एवं उन्नत हस्तकौशल से परिपूर्ण अनेक प्रकार की वस्तुओं का प्रदर्शन किया, जिसमें विविध प्रकार की साड़ियाँ, सूट-सलवार, फ्रॉक, ब्लॉक प्रिंटिंग एवं फ़ैब्रिक कलर की चादरें, दुप्पट्टे, कपड़े के बैग, सुज्जजित थालियाँ, चित्रित कलश आदि प्रमुख हैं। प्रदर्शनी में छात्राओं ने भारत की विविधीकृत संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली जरदोशी, कशीदाकारी, फुलकारी आदि कड़ाईयुक्त साड़ियों के प्रदर्शन के अतिरिक्त भारत के अन्य राज्यों के विभिन्न परिधानों का भी प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में हस्तनिर्मित मिट्टी के बर्तनों ने भी सभी को विशेषतः आकर्षित किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.शैफाली सुमन ने सभी छात्राओं द्वारा प्रदर्शित वस्तुओं का गहन अवलोकन कर छात्राओं के कौशल क्षमता की प्रशंसा की और प्रदर्शनी के आयोजन को महाविद्यालय की बड़ी उपलब्धि बताया। प्राचार्या ने छात्रों के समक्ष भारत की हस्तनिर्मित वस्तुओं के क्षेत्र में निहित संभावनाओं की भी चर्चा की। इसके अतिरिक्त प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन ने स्वयं छात्राओं द्वारा निर्मित वस्तुओं का क्रय कर उन्हें प्रफुल्लित एवं प्रोत्साहित भी किया।
इस सुअवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने भी प्रदर्शनी में प्रदर्शित वस्तुओं का क्रय किया।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-