Visitors have accessed this post 113 times.

हाथरस : भाजपा जिला कार्यालय हाथरस पर जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी एवं सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त रूप से सरदार वल्लभ भाई पटेल के छविचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर जयंती मनाई गई , सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को भारत का लौह पुरुष कहा जाता है,सरदार पटेल का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा है,उन्होंने आजाद भारत में बिखरी हुई रियासतों का विलय करते हुए एकता के सूत्र में बांधा, इस कारण 31 अक्तूबर के दिन प्रतिवर्ष उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के पहले उप प्रधानमंत्री थे। वह त्याग और बलिदान की मिसाल भी थे। सरदार पटेल जहां पाकिस्तान की छद्म व चालाकी पूर्ण चालों से सतर्क थे, वहीं देश के विघटनकारी तत्वों से भी सावधान करते थे, उनमें कौटिल्य की कूटनीतिज्ञता तथा महाराज शिवाजी की दूरदर्शिता थी। वे केवल सरदार ही नहीं बल्कि भारतीयों के हृदय के सरदार थे। इस कार्यक्रम में – निवर्तमान जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, संतराज सिंह रामकुमार माहेश्वरी, अनिल सिसोदिया, हरीश सेंगर, वीरेंद्र गुप्ता (कप्तान), एसियाड कुलश्रेष्ठ अशोक गोला,नीरेश कुमार, भूपेंद्र कौशिक, दम्वेश चक, गौरव ठाकुर, आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें:-