Visitors have accessed this post 239 times.
हाथरस। पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत थाना कोतवाली सदर स्थित तालाब चौराहे पर जागरूकता कायर्क्रम आयोजित कर टेंपो, मैजिक व ई-रिक्शा चालकों को किया जागरूक तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु दिलाई गई शपथ।
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के निर्देशन में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 15 दिसम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक के तहत प्रभारी यातायात अखिलेश कुमार बघेल व अन्य यातायात कमिर्यों द्वारा थाना कोतवाली सदर स्थित तालाब चौराहे पर जागरूकता कायर्क्रम आयोजित कर टेंपो, मैजिक व ई-रिक्शा चालकों को जागरूक किया गया। इस दौरान प्रभारी यातायात द्वारा उपस्थित वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा सड़क दुघर्टनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।
कायर्क्रम के दौरान उपस्थित वाहन चालकों को पैम्पलेट्स वितरित किये गये। जिस पर विस्तार से सभी यातायात नियमों का उल्लेख है। तत्पश्चात सुरक्षित यातायात को लेकर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने एवं लोगों को प्रेरित करने हेतु शपथ दिलाई गई। यातायात पुलिस द्वारा थाना हाथरस गेट क्षेत्रांतर्गत रूहेरी तिराहे पर चैकिंग अभियान चलाकर बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आदि वाहनों की चेकिंग की गई तथा यातायात नियमों के उल्लंघन पर करीब 45 चालन किये गये।
हाथरस के नवागत पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने हाथरस के प्रति बताईं अपनी प्राथमिकताएं