Visitors have accessed this post 209 times.

सासनी ; विश्व हिंदू परिषद के द्वारा बजरंग दल के नेतृत्व में शौर्य सम्मेलन एस. बी. एस.यूनियन पब्लिक स्कूल नानऊ रोड,सासनी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला संगठन मंत्री कपिल, प्रखंड अध्यक्ष डॉ अमित भार्गव तथा प्रखंड मंत्री डॉ विकास सिंह ने भगवान श्री राम तथा बजरंगबली के छवि चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ अमित भार्गव ने बताया कि मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को धर्म और कर्म को समझाते हुए उपदेश दिए, इन्हीं उपदेशों का संकलन गीता है। इसी दिन को गीता जयंती के रूप में मनाया जाता है। बजरंग दल जिला संयोजक मोहित श्री राम के कार्य में हनुमान जी सदा उपस्थित रहे हैं इस प्रकार आज के युग में श्री राम के कार्य के लिए यह बजरंगियों की टोली बजरंग दल के रूप में कार्य कर रही है। बजरंग दल किसी के विरोध में नहीं बल्कि हिंदुओं को चुनौती देने वाले सामाजिक तत्वों से रक्षा करने के लिए हुआ है। इस मौके पर जतिन, नितिन, योगेश त्रिवेदी, गौरांश, गणेश, नारद, सत्यवीर, ललित, अभिषेक,पवन, राहुल, मनोज, सचिन, आकाश, सुमित,अमन,अनिल,गौरव,उमेशआदि।

INPUT – DEV PRAKASH

यह भी देखें:-