Visitors have accessed this post 215 times.

हाथरस विधानसभा के ग्राम अजरोई में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ,पूर्व विधायक हरीशंकर माहौर रहे, जिसमें ग्राम प्रधान हाफेंद्र सिंह द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, पूर्व विधायक हरीशंकर माहौर सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू का चांदी का मुकुट पहनकर स्वागत किया गया, जिसमें पूर्व विधायक हरी शंकर माहौर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया, वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी द्वारा अपने उद्बोधन में यह कहा गया कि आज पूरी सरकार के सभी अधिकारी आपके द्वार पर आपका सेवक के रूप में खड़े हुए हैं, जिससे आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़े, और और पात्रता के आधार पर आपको हर योजना का लाभ मिल सके,उक्त कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि के कार्डों का वितरण किया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित ग्राम प्रधान हापेंद सिंह,सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू ,मंडल अध्यक्ष रुहेरी शिवदेव दीक्षित, ठाकुर सत्येंद्र सिंह, विक्रम सिंह जादौन विवेक रावत ,अनंत वीर सोलंकी के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे ।